चंडीगढ़ में क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड का मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने 6 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले में पीड़ित ने साइबर सेल को शिकायत दी है। शिकायतकर्ता बिलाल खान ने बताया कि उनके वॉलेट से क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के जरिए ट्रांसफर कर दी गई और जांच में पता चला कि यह ट्रांजैक्शन बाइनेंस (Binance) के हॉट वॉलेट तक ट्रेस हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में बिलाल ने कहा कि वह पहले ही सभी ट्रांजैक्शन हैश, स्क्रीनशॉट और अन्य सबूत साइबर सेल को सौंप चुके हैं।
पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने बाइनेंस और एलबैंक (LBank) से संपर्क किया तो कंपनियों ने जवाब दिया कि वे बिना कानून प्रवर्तन एजेंसी (Law Enforcement Agency) की आधिकारिक रिक्वेस्ट के कोई कार्रवाई नहीं कर सकते। बिलाल ने इन जवाबों के स्क्रीनशॉट भी साइबर सेल को भेज दिए हैं।