पंजाब के जालंधर में केएमवी कॉलेज रोड स्थित रिहायशी इलाके के एक कमरे (क्वार्टर) के अंदर से 6 फीट लंबा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को काबू में किया और उसे एक डिब्बे में डालकर जंगल में छोड़ दिया।
पकड़ा गया सांप जहरीला था और उसकी लंबाई करीब 6 फीट थी। गनीमत रही कि सांप ने किसी को काटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केएमवी रोड स्थित सड़क पर एक व्यक्ति द्वारा कमरे बनाए गए हैं। जहां कई प्रवासी परिवार अपने बच्चों के साथ रहते हैं। कल प्रतिदिन की तरह वह अपने बच्चों के साथ उक्त मकान के अंदर मौजूद थे।
इस दौरान दोपहर में अचानक प्रवासी परिवार ने एक सांप की हरकत देखी, पहले तो यह भ्रम जैसा लगा, लेकिन जब गौर से देखा तो वह 6 फीट लंबा सांप था। जिसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग के कंट्रोल रूम को दी गई। मौके के कुछ वीडियो फोटो भी सामने आए हैं, जिसमें वन रक्षक सांप को काबू करते नजर आ रहे है