नेशनल : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित कई देशों पर लगाए गए 50 प्रतिशत नए टैरिफ के बाद, भारत समेत 25 देशों ने संयुक्त रूप से अमेरिका को डाक पार्सल भेजना अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह कदम ट्रंप प्रशासन के कस्टम नियमों और टैरिफ बढ़ाने के जवाब में उठाया गया है, जो 29 अगस्त से लागू हो गए हैं। नए नियमों के तहत 800 डॉलर तक के छोटे पार्सल पर मिलने वाली टैक्स छूट खत्म कर दी गई है, जिससे भारत जैसे देशों के लिए निर्यात महंगा और मुश्किल हो गया है।
अब केवल दस्तावेज और 100 डॉलर तक के उपहार ही भेजे जा सकेंगे। 100 डॉलर से अधिक मूल्य वाले किसी भी सामान पर 50% तक टैरिफ लग सकता है, जो भारतीय ई-कॉमर्स और निर्यातकों के लिए चुनौती बन गया है। ऐसे में भारत समेत कई देशों ने अमेरिकी डाक सेवा को पार्सल भेजने पर रोक लगाकर जवाबी कदम उठाया है।
भारत की आर्थिक स्थिति पर टैरिफ का असर
ट्रंप के इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारत की जीडीपी विकास दर में गिरावट आ सकती है और लाखों लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा सकता है। विशेषकर टेक्सटाइल, अपैरल, ज्वेलरी और ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री इस टैरिफ से प्रभावित होगी।