अमृतसर : लूटपाट व वाहन चोरी गिरोह के 2 सदस्यों को थाना छहर्टा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने कुछ दिन पहले शहर में 3 स्नैचिंग की वारदातें की हैं। डी.सी.पी. लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। वहीं 1 मोबाइल व 1 एयर पिस्टल भी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव कुहाली और मनदीप सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव बलगन के रूप में हुई है। पुलिस पार्टी द्वारा सभी पहलुओं से मामलो की जांच करने पर पता चला कि आरोपी गुरप्रीत सिंह अमृतसर जिले के गांव कुहाली में सैलून का काम करता था और दूसरा आरोपी मनदीप सिंह डेयरी और सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था, जिन्होंने पिछले दिनों अमृतसर में 3 वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों ने थाना कैंटोनमैंट के मीरा कोट रोड क्षेत्र में 4000 रुपए लूटे थे। गुरु अमर दास एवेन्यू में बच्चे की चांदी की चेन छीनी थी। एक सीमैंट की दुकान से फोन चोरी किया था। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।