चंडीगढ़। हरियाणा में नए साल की शुरूआत में ग्रुप डी की भर्तियां सिरे चढऩे जा रही हैं। साल पूरा होने से पहले सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को आग्रह पत्र भेजकर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए कहा है। सरकार द्वारा कुल 13 हजार 657 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है। इनमें 13 हजार 104 पद कॉमन कैडर के लिए जबकि 553 पद बोर्ड व निगमों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार इन पदों को विज्ञापित करके जल्द ही विकल्प भरवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रुप डी का सीईटी आयोजित हो चुका है। सरकार की तरफ से भेजे गए पत्र के बाद अब इन पदों को विज्ञापित किया जाएगा। उधर सरकार द्वारा ग्रुप डी के तहत चुने गए अभ्यर्थियों के तबादलों के लिए पोर्टल पर भी लांच किया जा चुका है। तबादला प्रक्रिया पूरी होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रुप डी के करीब दो हजार और पदों की मांग सरकार की तरफ से आ सकती है।