हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान से मिले डेरा ब्यास प्रमुख

 

जालंधर- डेरा ब्यास प्रमुख संत बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों व उनके उत्तराधिकारी बाबा जसदीप सिंह गिल ने सिरसा क्षेत्र में सिख धर्म के प्रचार-प्रसार के केंद्र गुरुद्वारा गुरु ग्रंथसर दादू साहिब में श्रद्धा व आदर के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका तथा दर्शन किए।

उन्होंने जत्थेदार दादूवाल के साथ बंद कमरे में बैठक भी की। उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा गुरु ग्रंथसर दादू साहिब संप्रदाय के प्रसिद्ध सिख प्रचारक जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल, अध्यक्ष धर्म प्रचार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मुख्य स्थान है।

कार्यक्रम के दौरान डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के गांव दादू पहुंचने की सूचना मिलते ही गुरुद्वारा गुरु ग्रंथसर साहिब में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा गुरु ग्रंथसर साहिब में माथा भी टेका तथा गुरु के वचनों से निहाल हुए।

जत्थेदार बलजीत सिंह ने कहा – डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के प्रति उनका आपसी प्रेम है। बाबा गुरिंदर सिंह जब भी इस क्षेत्र में आते हैं, तो उनसे मिलने जरूर आते हैं। इससे पहले भी वे दादूवाल से कई बार मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *