जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का वाहन खाई में गिर गया। हादसे में 10 जवान घायल हुए हैं। घटना मंगलवार दोपहर दूधपथरी इलाके में तंगनार के पास हुई। CRPF की 181 बटालियन का वाहन बीरवाह के हरदु पंजू में विशेष अभियान समूह (SOG) कैंप में तैनात सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहा था।