चंडीगढ़ मेयर चुनाव-2024 के लिए डिप्टी कमिश्नर की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, 18 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए नगर निगम असेंबली हॉल में वोटिंग सुबह 11 बजे से कराई जाएगी। सबसे पहले वोटिंग मेयर को लेकर होगी। उसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर और फिर डिप्टी मेयर के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग बैलेट पेपर के माध्यम से कराई जाएगी। अनिल मसीह को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। बात अगर नामांकन की करें तो इन पदों के लिए संबन्धित उम्मीदवार 13 जनवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
चंडीगढ़ में 18 जनवरी को मेयर चुनाव; सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भी होगी वोटिंग, DC ने जारी की अधिसूचना, ये शेड्यूल
