Tuesday, September 16, 2025
Tuesday, September 16, 2025

‘एनिमल’ से धुआं-धुआं बॉक्स ऑफिस, 6 दिन में कमाए इतने करोड़, चौंका देगा कुल कलेक्शन

Date:

Animal Worldwide Box Office Collection Day 6: रणबीर कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ का फीवर देश ही नहीं पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है. इस क्राइम थ्रिलर के लिए दर्शकों की दीवानगी हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के खूंखार अवतार पर ऑडियंस दिल हार बैठी है और इसी के साथ सिनेमाघरों में ‘एनिमल’ को देखने के लिए खूब भीड़ उमड़ रही है.

ऐसे में फिल्म पर नोटों की भी  बरसात हो रही है. तमाम रिकॉर्ड ब्रेक करने के साथ ‘एनिमल’ ने रिलीज के महज 6 दिनों में दुनियाभर में एक और माइलस्टोन पार कर लिया है. चलिए जानते हैं वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर चुकी है ‘एनिमल’ 

‘एनिमल’ ने दुनियाभर में कितनी कर ली कमाई?

‘एनिमल’ का दुनियाभर में भौकाल मचा हुआ है. फिल्म बुलेट से भी तेज रफ्तार से कमाई कर रही है और इसने हर किसी को हैरान कर दिया है. ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 6 दिन ही हुए हैं और इसने कईं रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. यहां तक कि इसने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान और पठान को भी पीछे छोड़ दिया है.  फिल्म की छठे दिन की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने 520 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वर्ल्डवाइड फिल्म के डे वाइज ये हैं आंकड़े

  1. पहले दिन ‘एनिमल’  ने दुनियाभर में 116 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की थी. 
  2. दूसरे दिन फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 120 करोड़ रुपये रही. 
  3. तीसरे दिन ‘एनिमल’  ने दुनियाभर में 120 करोड़ कमाए
  4. चौथे दिन ‘एनिमल’  की वर्ल्डवाइड कमाई 69 करोड़ रही
  5. पांचवें दिन यानी मंगलवार को ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 56 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  6. छठे दिन एनिमल’ का दुनियाभर में कलेक्शन  527.6 करोड़ रुपये हो गया है. 

घरेलू बाजार में 300 करोड़ के हुई पार ‘एनिमल’ 

‘एनिमल’  ने घरेलू बाजार में भी रिलीज के छठे दिन इतिहास रच दिया है. ये फिल्म अपनी रिलीज के छठे दिन 30 करोड़ का कलेक्शन कर 300 करोड़ के पार हो गई है. इसका देश में सभी भाषाओं में 6 दिन का कुल कलेक्शन अब 312.96 करोड़ हो गया है. इसी के साथ इस फिल्म ने टाइगर 3 के लाइफटाइम कलेक्शन (282.30) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब के लगभग 3,658 सरकारी स्कूलों मे नशा विरोधी पाठ्यक्रम की शुरुआत

पंजाब, जो लंबे समय से नशे की समस्या से...