[ad_1]
Winter Gadgets for Home: सर्दियों में क्या आप भी गर्मी का एहसास चाहते हैं? इसके लिए आप तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को अपनाते हैं? तो अब इसके लिए आपको अपनी जेब पर ज्यादा भार डालना नहीं पड़ेगा। गैजेट्स की दुनिया में कई तरह के प्रोडक्ट्स आ चुके हैं जो आपके कमरे को गर्म करने से लेकर आपको ठंड में भी गर्मी देने के लिए प्रसिद्ध हैं। सर्दियों में कुछ गैजेट्स बड़े काम के होते हैं जिन्हें आप अपनाकर अपनी जिंदगी आसान भी कर सकते हैं। आइए आपको 3 यूजफुल गैजेट्स (Useful Gadgets in Winters) के बारे में बताते हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
Plugin Heater
प्लगिन हीटर एक ऐसा गैजेट है जिसका इस्तेमाल आप बिजली बॉर्ड पर लगाकर सकते हैं। इसे किसी भी इलेक्ट्रिसिटी बॉर्ड पर प्लगिन कर दें और फिर ये कमरे को गर्म करने का काम करना शुरू कर देगा। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। बिजली के प्लग में लगाकर कमरे को गर्म करने वाला ये डिवाइस पोर्टेबल में भी आता है, जिसका इस्तेमाल आप चार्ज करके भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Mini Heater: न जगह की दिक्कत, न ज्यादा बिल की खपत! प्लग में फिट होते ही कमरा करेगा गर्म
Electric Mat
सर्दियों में आपके लिए इलेक्ट्रिक मैट एक यूजफुल गैजेट हो सकता है। इसे आप बेड पर बिछा सकते हैं जो प्लगिंग के बाद आपको गर्म में मददगार साबित हो सकता है। इसमें लो, मीडियम और हाई मोड का ऑप्शन मिलता है जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। आमतौर पर अधिक सर्दी होने पर आप इसे बेडशीट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वीडियो के जरिए बेस्ट हीटिंग मैट के बारे में जानिए।
Lint Remover
सर्दियों में अक्सर हम सबसे ज्यादा परेशान तब हो जाते हैं जब हमारे गर्म कपड़ों पर रोएं निकल आते हैं। ऐसे में नया कपड़ा भी जल्दी पुराना लगने लगता है। इसलिए हम आपके लिए लिंट रिमूवर गैजेट लेकर आए हैं, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इसकी मदद से कपड़ों पर हुए रोएं मिनटों में हट सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Instant Water Heater: सर्दियों में ठंडे पानी से मुक्ति! लगा लें सिर्फ 1 हजार रुपये की ये मशीन
[ad_2]