चंडीगढ़, 6 दिसंबर: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज कहा कि दिवंगत राष्ट्रपति और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री प्रणब मुखर्जी की बेटी द्वारा उनकी डायरियों पर छपी पुस्तक राहुल गांधी के संबंध में हमारी बात सही साबित करती है कि राहुल गांधी नौसिखिया और अहंकारी हैं।
यहां जारी एक बयान में सरदार सिरसा ने बताया कि श्री प्रणब मुखर्जी ने अपनी डायरी में लिखा था कि राहुल गांधी में राजनीतिक सूझबूझ की कमी है और डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल द्वारा पारित अध्यादेश को फाड़ना गलत व अनावश्यक था। उन्होंने आगे लिखा था कि राहुल गांधी में गांधी और नेहरू परिवार जैसा अहंकार तो है लेकिन राजनीतिक ज्ञान की कमी है।
उन्होंने कहा कि जब भाजपा व देश की जनता राहुल गांधी की अपरिपक्वता की बात करती थी तो उनकी माताजी श्रीमती सोनिया गांधी को बहुत बुरा लगता था, लेकिन अब श्री प्रणब मुखर्जी की डायरियों ने राहुल गांधी के बारे में लोगों के स्टैंड को स्पष्ट कर दिया है।
सरदार सिरसा ने कहा कि श्री मुखर्जी ने यह भी लिखा है कि राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश को फाड़ना यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ। श्री प्रणब मुखर्जी के लेखन ने इस बात की पुष्टि की है कि राहुल गांधी नौसिखिया दिमाग के हैं जिन्हें राजनीति की कोई समझ नहीं है।