पंजाब पुलिस ने कुख्यात तस्कर दीपा को दबोचा

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर की टीम ने फिरोजपुर के गांव घल्ला खुर्द के पास पाकिस्तान बॉर्डर पर एक्टिव तस्कर हरदीप सिंह दीपा को गिरफ्तार किया है। आरोपी फिरोजपुर के गांव घल्ला खुर्द का ही रहने वाला है और उसी एरिया से पाकिस्तान तस्करों के संपर्क में आकर नशा बिकवाता था। उससे पुलिस ने तीन मॉडर्न हथियार और नशीला पाउडर बरामद किया है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा- काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि उक्त जगह पर दीपा की मूवमेंट तेज है। गुप्त सूचना के आधार पर घल्ल खुर्द गांव से गैंगस्टर हरदीप सिंह उर्फ ​​दीपा को गिरफ्तार कर लिया गया। जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

आरोपी से पुलिस ने 3 पिस्तौल (एक ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा .30 MM पिस्तौल, एक पंप एक्शन गन), 141 मिश्रित कारतूस (9MM, .30 कैलिबर, 12 बोर), 45 ग्राम हेरोइन और एक स्विफ्ट कार बरामद की। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि राज्य में आतंकवाद और आपराधिक गतिविधियों के लिए हथियार सीमा पार से मंगाए गए थे। आरोपी के खिलाफ स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) फाजिल्का में एक एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *