Tuesday, September 16, 2025
Tuesday, September 16, 2025

पंजाब ए.आई.एफ स्कीम को लागू करने में अग्रणी राज्य बना, 7600 से अधिक प्रोजेक्टों के लिए 2000 करोड़ रुपए बांटे: चेतन सिंह जौड़ामाजरा

Date:

चंडीगढ़I पंजाब के बाग़बानी मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज यहां बताया कि पंजाब, कृषि बुनियादी ढांचा फ़ंड (ए.आई.एफ) स्कीम को लागू करने में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है और इस स्कीम के तहत राज्य द्वारा अब तक देश में सबसे अधिक प्रोजेक्टों को मंज़ूरी दी गई है।

बाग़बानी मंत्री ने बताया कि इस हफ़्ते पंजाब ने एक बड़ा मील पत्थर स्थापित करते हुए 3500 करोड़ रुपए की कुल लागत वाले 7646 प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 2000 करोड़ रुपए के ए.आई.एफ मियादी कर्ज़े बाँटे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक मंज़ूर किए गए 8298 प्रोजेक्टों में से 92 प्रतिशत (अर्थात 7646 प्रोजेक्टों) के लिए मियादी कर्ज़े दिए जा चुके हैं, जो मध्य प्रदेश सहित राज्य में उच्च राशि वितरण दर को दर्शाता है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह आंकड़े राज्य में कृषि बुनियादी ढांचे के लिए निवेश को उत्साहित करने हेतु स्टेट नोडल एजेंसी अर्थात राज्य का बाग़बानी विभाग और अन्य भाईवालों एवं कर्ज़दाता संस्थाओं के दरमियान मज़बूत तालमेल को दर्शाते हैं।

स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि वितरित की गई राशि के मामले में पटियाला (250.3 करोड़ रुपए), लुधियाना (206.23 करोड़ रुपए), संगरूर (201.97 करोड़ रुपए), बठिंडा (182.33 करोड़ रुपए) और फ़िरोज़पुर (159.59 करोड़ रुपए) के साथ अग्रणी ज़िलों में शुमार हैं। उन्होंने कहा कि कटाई के बाद प्रबंधन बुनियादी ढांचे में प्राथमिक प्रोसेसिंग सैंटरों, स्टोरेज बुनियादी ढांचे (जैसे कोल्ड स्टोर और ड्राई वेयरहाऊस), कस्टम हायरिंग सैंटर, योग्य बुनियादी ढांचे पर सोलर पैनल लगाना और सोलर पंपों की स्थापना आदि शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब के लगभग 3,658 सरकारी स्कूलों मे नशा विरोधी पाठ्यक्रम की शुरुआत

पंजाब, जो लंबे समय से नशे की समस्या से...