जालंधर में पुलिस-बदमाशों में एनकाउंटर:गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का गुर्गा जख्मी; हरियाणा से चोरी हुई गाड़ी में था,

जालंधर1 घंटे पहले

पंजाब के जालंधर में आज सुबह सुबह जालंधर देहात पुलिस और गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के गुर्गे के बीच मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ जालंधर के आदमपुर के गांव कालरा मोड़ के पास हुई है। मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर परमजीत सिंह पम्मा जख्मी हुआ है, जोकि होशियारपुर के बिंजो एरिया का रहने वाला है।पम्पा के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में करीब 19 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

आरोपी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया है। जल्द उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि उक्त आरोपी इस एरिया में किसलिए आया था।जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि डीएसपी डिटेक्टिव इंद्रजीत सिंह की देखरेख में क्राइम ब्रांच की एक टीम बनाई गई थी। टीम में सब इंस्पेक्टर अमनदीप वर्मा सहित अन्य मुलाजिमों को शामिल किया गया था।
उक्त गैंगस्टर को लेकर टीमें काफी समय से काम कर रहीं थी।

सोमवार को देर रात पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि परमजीत सिंह पम्मा निवासी गांव बिंजो (होशियारपुर) की जालंधर के आदमपुर के पास मूवमेंट देखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *