चंडीगढ़ के सेक्टर- 25 में एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर देने का समाचार है। युवक की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर रखा। सेक्टर 25/38 की रोड पर लगे जाम को हटवाने डीएसपी और एसएचओ मौके पर पहुंचे। इसके बाद यातायात सामान्य कराया गया। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद अजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले के संबंध में स्थानीय पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरूकर दी है। हत्य को लेकर मृक्त के परिवार वालों स्थित अन्य कई लोगों ने रोस प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगा दिया। जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिवार जनों को शांत करने और समझाने के बाद बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया। मृतक के भाई दीपक ने बताया कि उसके भाई की रंजिशन हत्या की गई है। दीपक ने कहा कि उन्होंने हत्या को अंजाम देने वालों के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी है। इसके साथ ही दीपक ने बताया कि उसका भाई सोमवार रात कहीं से माथा टेककर घर वापस आया था। जहां उसके घर आते ही किसी का उसके पास फोन आया और उसने उसे मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया। जिसके बाद वह बाइक लेकर निकल गया। लेकिन इस बीच रास्ते में हमलावरों ने उसकी बाइक को आगे पीछे से टक्कर मार दी और इसके बाद हमलावरों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। दीपक का कहना था कि हमलावरों ने उसके भाई को तड़पा-तड़पाकर मारा। दीपक न बताया कि उसके भरी पर हमला करने वाले लाठी-डंडे और धारदार हथियार लिए हुए थे। दीपक ने बताया कि उसके भाई को हमलावरों ने इतनी बेरहमी से मारा कि उसके पैर भी खराब हो चुके थे। खून बहत ज्यादा बह रहा था। शरीर पर छुरे के निशान भी थे। उसने बताया कि भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन सोमवार की देर रात करीब 1 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस मामले के गहनता से जाँच कर रही है।
Related Posts
Saving or FD, कैसे करें चुनाव? पहले जान लें, फिर करें डिसाइड
[ad_1] Saving or FD: हम सभी भारतीय बचत करने के उद्देश्य से पूरे महीने मेहनत करते हैं, लेकिन कुछ जानकारी…

ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਭੁੰਨੇ ਹੋਏ ਛੋਲੇ ਖਾਣ ਖਾਣ ਨਾਲ ਸਰੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਦੇ ਹਨ ਇਹ ਫਾਇਦੇ
Health News: ਕਾਲੇ ਛੋਲੇ ਕਈ ਪੌਸ਼ਟਿਕ ਤੱਤਾਂ ਨਾਲ ਭਰਪੂਰ ਹੁੰਦੇ ਹਨ ਅਤੇ ਜਦੋਂ ਤੁਸੀਂ ਇਸ ਨੂੰ ਭੁੰਨ ਕੇ ਖਾਂਦੇ ਹੋ ਤਾਂ…

QR कोड और UPI पेमेंट से बुक करें ट्रेन टिकट
[ad_1] Indian Railways QR Code Ticket: डिजिटल भारत के तहत देश में कई सुविधाएं धीरे-धीरे कई तकनीक को अपनाती नजर…