पटियाला : यूट्यूबर अरमान मलिक के पूरे परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अरमान मलिक उसकी दोनो पत्नियां कृतिका मलिक, पायल मलिक और उनके पूरे परिवार को 2 सितंबर को पटियाला कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दें कि पायल मलिक ने अपनी बेटी को खुश करने के लिए उसकी इच्छा के अनुसार माता काली का रूप धारण किया था, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।
इसके बाद पायल मलिक, अरमान मलिक और उनका परिवार अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर जाकर माफ भी मांग रहा था पर उस माफी को नकार कर पटियाला के सीनियर एडवोकेट दविंदर राजपूत ने अपनी भावनाओं को ठेस पहुंचने के बाद पटियाला अदालत में 3 अलग-अलग मामलों को लेकर केस दायर किया था। जिनमें सबसे पहले मामला अरमान मलिक के पूरे परिवार के खिलाफ बेअदबी की घटना को लेकर अदालत में दायर किया गया था और उसके बाद एडवोकेट दविंदर राजपूत ने इस मामले को बढ़ाते हुए इंस्टाग्राम और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अरमान मलिक के परिवार द्वारा परोसे जा रही अश्लील कंटेंट और अरमान मलिक द्वारा 4 महिलाओं से शादी करने के मामले को लेकर याचिका दायर की थी।
इन मामलों में से अदालत ने 2 मामलों की सुनवाई की, जिसमें पहला मामला अश्लील कंटेंट बनाने का था और दूसरा मामला अरमान मलिक द्वारा 4 महिलाओं से शादी करने का था, ऐसे में अदालत ने अरमान मलिक और उनकी 4 पत्नियों को नोटिस जारी कर 2 सितंबर को पटियाला कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है।