पटियाला–पंजाब के पटियाला में एक निजी रिसॉर्ट में भांगड़ा की पार्टी में आए युवक की नाचते वक्त मौत हो गई। भांगड़ा करता हुआ युवक स्टेज पर ही गिर जाता है और कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाती है। मृतक पिछले काफी समय से भांगड़ा पार्टी के साथ ही काम कर रहा था। परिवार के अनुसार उसके किसी प्रकार की कोई बीमारी या अन्य कोई दिक्कत नहीं थी।
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना कल यानी मंगलवार (7 जनवरी 2025) की है। पटियाला के राजपुरा में स्थित बेदी फार्म (रिसॉर्ट) एक स्टेज पर भांगड़ा कर रहे राजपुरा के रहने वाले बब्बू नाम के युवक की मौत हो गई। बेदी फार्म में शादी का कार्यक्रम था। जिस दौरान ये घटना हुई।
बब्बू अपने भांगड़ा पार्टी के साथ नाच रहा था। एक दम से वह नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। बब्बू परिवार का अकेला कमाने वाला था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था। परिवार द्वारा आज बब्बू का संस्कार किया जाएगा।