कोटा में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की शादी एक महीने बाद होनी थी। युवक निर्माणाधीन बिल्डिंग में ठेकेदार के पास फैब्रिकेशन का काम कर रहा था। दूसरी मंजिल से बिजली का तार नीचे डाल रहा था। उसी समय तार बिल्डिंग के सामने से गुजर रही बिजली की लाइन के टच हो गया।
करंट लगने से युवक कुछ देर छटपटाया और फिर नीचे गिर गया। जब तक आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना आरकेपुरम थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर की है।
आरकेपुरम थाना हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र ने बताया कि घटना दोपहर डेढ़ बजे के आसपास की है। उन्हें हॉस्पिटल से जाकिर (26) की मौत की सूचना मिली। करंट लगने से हुई मौत के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। मृतक के पिता बशीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर ठेकेदार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
छोटे भाई जावेद ने बताया-भाई छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था और चावला सर्किल स्थित विवेकानन्द नगर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में फैब्रिकेशन का काम कर रहा था। दोपहर में फोन पर करंट लगने की सूचना मिली। पता चला कि जाकिर किसी डॉक्टर की बिल्डिंग में काम कर रहा था, जहां बिजली का कनेक्शन नहीं था और अवैध तरीके से बिजली ली जा रही थी।