बठिंडा : पंजाब के बठिंडा से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां निहंग सिंह बाणे में आए कुछ युवक बड़ी वारदात को अंजाम दे गए। बठिंडा में निहंग सिंह बाणे में युवक कार लूट कर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, घटना भगता भाईका कस्बे से हैं जहां तीन युवकों ने हथियारों के बल पर कार लूट ली।
इस संबंधी जानकारी देत हुए पीड़ित व्यक्ति उत्तम चंद ने बताया कि देर शाम वह अपने भाई के साथ घर लौट रहा था, इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 युवक आए जोकि निहंग से बाणे में थे। उन्होंने तेजधार हथियारों के बल पर आई-10 कार को लूटकर फरार हो गया। पुलिस मामले के जांच कर रही है।