पंजाब में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी कड़ी मेहनत कर रही है। पंजाब में चुनावी जंग जीतने और पार्टी के चुनाव अभियान को गति देने के लिए सीएम मान आज अमृतसर पहुंचे। जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र राजासांसी में पार्टी प्रत्याशी कुलदीप सिंह धालीवाल के पक्ष में प्रचार किया। इस मौके पर रोड शो के दौरान मान ने लोगों से अपील करी कि आप झाड़ू का बटन दबाएं और अपना कर्तव्य निभाएं, बाकी मेरी और कुलदीप सिंह धालीवाल की जिम्मेदारी है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मान पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप सिंह की भी तारीफ की। उन्होंने कुलदीप सिंह को मेहनती कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि जब कुलदीप सिंह पंचायत मंत्री थे, तब उन्होंने (कुलदीप सिंह धालीवाल) अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए दस हजार एकड़ जमीन बड़े जमींदारों के कब्जे से मुक्त करायी। सीएम मान ने कहा कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 33 फीसदी जमीन गरीब दलित समुदाय की है। आइये 1 जून (चुनाव दिवस) को इतिहास बदलें। इस बार अमृतसर से ठंडी हवाएं आएंगी।