श्री अकाल तख्त पहुंची पादरी बरजिंदर से पीड़ित महिलाएं:जत्थेदार से मदद की गुहार लगाई

अमृतसर–पंजाब में फर्जी पादरी बजिंदर को मोहाली कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद दो पीड़ित महिलाएं आज (शनिवार को) श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचीं। जहां उन्होंने जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने दोनों महिलाओं को इंसाफ दिलाने व मदद का आश्वासन दिया है।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बजिंदर ने न केवल उनके साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया, बल्कि कई अन्य महिलाओं के साथ भी गलत हरकतें कीं। जत्थेदार साहिब ने दोनों महिलाओं को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया और सरकार से मांग की कि आरोपी के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
इस मामले में सिख भाईचारे के भगत सिंह दुआबी और हिंदू नेता सिमरनजीत मान भी पीड़ितों के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि बजिंदर के खिलाफ बोलने पर उन्हें धमकियां मिल रही हैं और झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *