पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने अचानक हरियाणा को मिल रहे पानी को रोकने का फैसला कर दिया। पंजाब CM भगवंत मान ने खुद वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। जिसमें सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब हमारे पास एक भी बूंद अतिरिक्त पानी नहीं है, जिसे हरियाणा को दे सकें।
पंजाब CM के अचानक लिए इस फैसले से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे वक्त में जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता तोड़ दिया तो फिर अचानक 2 राज्यों के बीच पानी की लड़ाई कैसे छिड़ गई?यूं तो पंजाब के CM भगवंत मान ने इसकी वजह बताई कि पानी देने का कोटा 21 मई से अगले साल 21 मई तक का होता है। हरियाणा ने मार्च महीने में ही अपने कोटे का पूरा पानी यूज कर लिया। इस वजह से रोजाना साढ़े 9 हजार क्यूसिक पानी को घटाकर 4 हजार क्यूसिक कर दिया, ताकि पेयजल की किल्लत न हो। मगर, इससे हरियाणा को सिंचाई में दिक्कत होनी तय है।