जाने मोदी 3.0 में किस-किस को मिल सकता है कैबिनेट

 

पूर्व मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत कुछ अन्य पूर्व केंद्रीय मंत्रियों को नई मोदी सरकार में फिर से जगह मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, लुधियाना से चुनाव हारने वाले रवनीत बिट्टू को भी केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके कर्नाटक समकक्ष बसवराज बोमई को भी मंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। अन्य पूर्व मंत्री जिन्हें मोदी सरकार 3.0 में जगह मिल सकती है उनमें निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, अर्जुन मेघवाल, राव इंद्रजीत, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितेंद्र सिंह शामिल हैं।

कुछ अन्य नए नामों में उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत और महाराष्ट्र से रक्षा खडसे शामिल हैं। तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के.अन्नामलाई को भी मंत्री पद मिल सकता है। सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह, अमित शाह, जयशंकर, हरदीप पुरी और अश्विनी वैष्णव को केंद्रीय कैबिनेट में बरकरार रखा जा सकता है। इसके सिवा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *