WhatsApp से सिर्फ 15 मिनट में घर मंगवाएं गैस-सिलेंडर!

[ad_1]

Gas Cylinder Booking via WhatsApp in Hindi: बुकिंग करने से पहले ही घर में गैस सिलेंडर खत्म हो गया है? क्या अब कुछ दिनों के लिए आपको भी आस-पास या पड़ोसियों से सिलेंडर मांगना पड़ेगा? या फिर बाहर से खाना-पीना खाना पड़ेगा या सिलेंडर आने तक आपको कोई दूसरा तरीका अपनाना पड़ेगा? तो अब इन सब झंझटों में आपको पड़ने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही गैस खत्म होने पर पड़ोसियों से सिलेंडर मांगने की जरूरत है।

दरअसल, व्हाट्सएप की मदद से अब आपके घर में सिर्फ 15 मिनट में गैस-सिलेंडर पहुंच सकता है। जी हां, आप व्हाट्सएप के जरिए घर पर मिनटों में सिलेंडर को मंगवा सकते हैं। दुनिया भर में मैसेंजिंग ऐप के तौर पर प्रसिद्ध व्हाट्सएप ऐप आपको कैब बुकिंग, मेट्रो टिकट, ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग आदि की सुविधा देता है। आप गैस-सिलेंडर की बुकिंग (Gas Cylinder Booking via WhatsApp Process in Hindi) व्हाट्सएप के जरिए कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card से लेकर DL अब आपके फोन में! बस लिंक करें WhatsApp Number

व्हाट्सएप से कैसे होगी गैस-सिलेंडर की बुकिंग?

व्हाट्सएप से गैस-सिलेंडर की बुकिंग करने के लिए आपको अपने फोन में डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी का नंबर सेव करना होगा। इसके बस आपको सिलेंडर देने वाली कंपनी का व्हाट्सएप नंबर सेव करना होगा, जिसके बाद आपके पास सिलेंडर पहुंचा दिया जाएगा।

क्या है गैस बुकिंग करने का नंबर?

  • इंडियन व्हाट्सएप नंबर-7588888824
  • एचपी व्हाट्सएप नंबर- 9222201122
  • भारत गैस-1800224344

ऊपर बताए गए डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी से आपके यहां गैस आता है तो इन नंबर को अपने फोन में पहले सेव कर लें। इसके बाद कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप गैस की बुकिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WhatsApp के चैट लॉक से लेकर इन 7 फीचर्स ने बदला यूजर्स का एक्सपीरिएंस! क्या आपने किया है ट्राई?

व्हाट्सएप नंबर सेव करने के बाद कैसे करें गैस बुकिंग? 

  1. फोन में गैस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी का नंबर सेव कर लिया है?
  2. अगर हां, तो अब व्हाट्सएप नंबर पर “HI” का मैसेज भेजें।
  3. इसके बाद आपको कई ऑप्शन्स शो होंगे जिनमें से एक बुकिंग का भी होगा।
  4. गैस बुकिंग सिलेक्ट करने के बाद कुछ ही देर में आपके पते पर सिलेंडर पहुंचा दिया जाएगा।

वीडियो के माध्यम से जानिए कि आप कैसे WhatsApp से Gas Cylinder की Booking कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें- WhatsApp से सिर्फ Metro Ticket बुकिंग ही नहीं, मिलेंगे ये भी 3 फायदे

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *