पंजाब भर की मंडियों में धान के ढेर लगे हुए हैं। धान का खरीद को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बेशक केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं, लेकिन इन सबके बीच किसान परेशान दिख रहा है और उसका कहना है कि इस बार वह मंडी में दिवाली मनाने को मजबूर है।
जब हमारी टीम ने मंडियों का दौरा किया तो किसानों ने बताया कि मंडियों में जगह की कमी और धान की खरीद व भुगतान नहीं होने से भय का माहौल है। जिसके कारण किसान खेतों में खड़ी फसल की कटाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी फसल लेकर पहुंचे हैं, लेकिन स्थिति वैसे की वैसे ही नजर आ रही है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनका धान खरीदा जाएगा। इसके साथ ही किसानों ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस बार दिवाली मंड़ी में ही मनानी पड़ेगी।
वहीं, एक अन्य किसान ने कहा कि वह पिछले एक सप्ताह से मंडी में परेशान हो रहे हैं और उन्हें यहां रातें गुजारनी पड़ रही हैं। यदि बारदाना नहीं आया तो मंडीयों में ही दिवाली मनानी पड़ेगी। वहीं किसानों के साथ-साथ मजदूर भी परेशान दिखे। प्रवासी मजदूरों ने बताया कि कई दिनों से मंडियों में बारदाना नहीं आ रहा है, जिससे जहां किसान परेशान है, वहीं हमें भी परेशानी हो रही है। यहां तक कि मजदूरों ने यह तक कहा कि हम भूखे मर जाएंगे लेकिन फिर पंजाब नहीं आएंगे।