अंबाला-पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हमलों के बाद हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। यहां सुबह करीब 10 बजे लगातार 48 मिनट तक सायरन बजते रहे। इसी दौरान तुरंत ही अंबाला के सारे स्कूल-कॉलेज बंद करवाकर बच्चों की छुट्टी कर दी गई।
इसके बाद अंबाला के जिला मजिस्ट्रेट अजय तोमर ने अंबाला में आज रात 8 बजे से कल शनिवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट का आदेश जारी कर दिया है। जिसमें लोगों को घर के बाहर की लाइटें बंद करनी होंगी।वहीं लोगों को इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा गया है। अंबाला में आर्मी कैंट के अलावा एयरफोर्स स्टेशन भी है। यह पहली बार है कि अंबाला में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं चंडीगढ़ में एयर अटैक के खतरे को देखते हुए पंचकूला में भी सुबह सायरन बजे। यहां पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है। पंचकूला में 2 दिन के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली और अयोध्या आने-जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है। हिसार के SP शशांक कुमार सावन ने कहा- घर में सुरक्षित रहें और इमरजेंसी किट तैयार रखें। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
वहीं हरियाणा में पाकिस्तानी हमले के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के सभी फायर ब्रिगेड अधिकारियों की चंडीगढ़ में मीटिंग बुला ली गई है।