लुधियाना : आज लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने खुद इलाके में जाकर बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस कमिश्नर के आने से पहले सी.आई.ए. टीमों ने ड्रग तस्कर के घर के ताले तोड़कर अंदर की जांच की। इसके बाद उन्हें अन्य इलाकों से भी गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने लोगों से भी बातचीत की और उनसे पूरी समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने भविष्य में भी नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्र से नशे की बुराई को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।