Tuesday, August 26, 2025
Tuesday, August 26, 2025

 War on Drugs: पंजाब में एक और नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर

Date:

 

 

 

 

अबोहर/फाजिल्का : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा युद्ध नशे के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम के तहत आज फाजिल्का पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। जिला पुलिस ने सीड फार्म में एक ड्रग तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इस अवसर पर एस.एस.पी. वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ निर्णायक मुहिम के तहत जिला पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बोहड़ सिंह नामक जिस व्यक्ति का मकान तोड़ा गया, उसके खिलाफ नशा तस्करी से संबंधित 21 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि जो कोई भी नशीले पदार्थ बेचकर संपत्ति बनाएगा, सरकार उसे जब्त कर लेगी या ध्वस्त कर देगी। उन्होंने कहा कि यह तो इस मुहिम का आगाज है और नशा तस्करी के जरिए धन कमाने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी बुलडोजर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस मुहिम का लोगों द्वारा भी स्वागत किया जा रहा है और लोग बड़े पैमाने पर नशा तस्करों की सूचनाएं पुलिस को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के मिल रहे सहयोग से इस बुराई को शीघ्र ही समाप्त कर सकेंगे। उन्होंने लोगों को मिल रहे समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया।

एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा जिला पुलिस ने आउटरीच प्रोग्राम भी शुरू किया है, जिसके तहत गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है। हमें प्राप्त फीडबैक के साथ, नशीले पदार्थों के खिलाफ यह लड़ाई और भी तेज और स्पष्ट हो गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जालंधर की फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक:30 लोग फंसे

जालंधर--पंजाब के जालंधर में एक फैक्ट्री से अमोनिया गैस...

राजस्थान के उदयपुर में घर-दुकान बाढ़ में डूबे

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ--राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 2 दिन...