चंडीगढ़, 6 अप्रैलः
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर प्रदेश में नशों के संपूर्ण खातमे के लिए चलायी जा रही मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ के 37वें दिन, पंजाब पुलिस ने 337 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान प्रदेश भर में 37 एफआईआर दर्ज करने के बाद 54 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार, महज़ 37 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 5169 हो गई है।
पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 411 ग्राम हेरोइन, 1617 नशीली गोलियां और 34400 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है।
यह ऑपरेशन डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन किया है।
इस संबंध में विवरण साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 66 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 900 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की गिनती वाली 150 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की है और दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान 364 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।
यह बताने योग्य है कि पंजाब पुलिस ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है और ऐसे ऑपरेशन प्रदेश से नशे की बुराई के खातमे तक जारी रहेंगे।
—–