बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन राहुल गांधी को बहन प्रियंका का साथ मिला है। एक दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार को सुपौल से यात्रा फिर शुरू हो रही। इसमें प्रियंका के अलावे तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी जुड़े हैं।
साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी गाड़ी में हैं। राहुल का काफिला सुपौल के ITI कॉलेज मैदान से आगे बढ़ा है।
इस दौरान भीड़ से ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के नारे लगे। वहीं प्रियंका गांधी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करतीं नजर आईं।सुपौल से होते हुए ये यात्रा मधुबनी में एंट्री करेगी। इसके बाद लोहिया चौक पर एक जनसभा का आयोजन होगा। यात्रा के दौरान सिजौलिया में अति पिछड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जहां पर ही लंच ब्रेक होगा।
इसके बाद राहुल गांधी का काफिला मोहन चौक होते हुए आगे बढ़ेगा। सकरी में जनसभा के बाद राहुल रात में वही रुकेंगे। आज की यात्रा में तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी के शामिल होने की तेज चर्चा है।
इधर, पटना से सुपौल के लिए निकलने के दौरान तेजस्वी ने कहा, ‘ यात्रा को लेकर जनता में भारी उत्साह है, लोगों का प्यार महागठबंधन को मिल रहा है। जिससे बेचैनी NDA के लोगों को हो रही है। हमने पहले भी कहा था NDA का मतलब ‘नहीं देंगे अधिकार’।’