चंडीगढ़, 12 अप्रैल:
बिहार में 4 मई से 15 मई तक आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के लिए पंजाब की लड़कों की वॉलीबॉल टीम के चयन हेतु ट्रायल अब 14 अप्रैल को गुरु नानक स्टेडियम, लुधियाना में आयोजित किए जाएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि ये ट्रायल पहले 13 अप्रैल को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, सेक्टर 63, मोहाली में होने थे, लेकिन अब ट्रायल की तारीख और स्थान दोनों बदल दिए गए हैं। वॉलीबॉल के ट्रायलअब गुरु नानक स्टेडियम लुधियाना में 14 अप्रैल को होंगे।
इन ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2007 या इसके बाद की होनी चाहिए।