बठिंडा : मंगलवार रात पंचायत चुनाव की गिनती के दौरान बठिंडा जिले के भोडीपुरा और चक्क फतह सिंह वाला गांवों में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस घटना में सीआईए-1 इंचार्ज नवप्रीत सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। नवप्रीत सिंह के सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उन्हें पांच टांके लगाने पड़े।
पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह भोडीपुरा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि जब वह गिनती स्थल के पास मौजूद थे, तब कुछ पुलिसकर्मी उन्हें वहां से हटाने लगे और बहस होने पर उन पर डंडे बरसाए। सुखदेव सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस विरोधी पक्ष का पक्ष ले रही थी, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान पुलिस के साथ मौजूद जोगा सिंह नामक व्यक्ति ने पिस्तौल से फायरिंग भी की।