Saturday, August 16, 2025
Saturday, August 16, 2025

कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने भाषण और लेखन प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Date:


विद्यार्थियों को डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को समर्पित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

चंडीगढ़/लहरागागा, 13 अप्रैल:

भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विधानसभा हलका लहरा के गांव राजलहेड़ी में श्री गुरु रविदास कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से स्कूल विद्यार्थियों के लिए भाषण और सुंदर लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

श्री गोयल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा वाले युग में समय का सदुपयोग करते हुए अपनी प्रतिभा को निरंतर निखारते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए बचपन से ही मेहनत को अपना आधार बनाना चाहिए और समय-समय पर ऐसे मुकाबलों में भाग लेकर अपनी कमियों की पहचान करते हुए उन्हें दोहराने से बचना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लें, जिन्होंने गरीबी से उठकर अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के बल पर पूरे विश्व में अपनी विशेष पहचान बनाई। श्री गोयल ने डॉ. अंबेडकर की शान में अपशब्द कहने वाले गुरपतवंत पन्नू को कायर बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा भी की।

कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने गुरु रविदास प्रबंधक कमेटी और ग्राम पंचायत द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री ने गांव में बन रहे नए स्टेडियम के निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया।

कार्यक्रम के दौरान श्री गुरु रविदास कमेटी के प्रधान मनजीत सिंह, पीए राकेश कुमार गुप्ता, सदस्य लखबीर सिंह, लखविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, बीरवाल सिंह, राजवीर सिंह, मनप्रीत सिंह, ब्लॉक प्रधान करमजीत सिंह, ब्लॉक प्रधान चमकौर सिंह, मंगा सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता और गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए आगे आए संत सीचेवाल

  सुल्तानपुर लोधी (धीर) : जब पूरा देश आजादी का...

बंगाल के बर्दमान में सड़क हादसा, 10 की मौत:35 घायल

नई दिल्ली--बंगाल के पूर्वी बर्दमान में नाला फेरी घाट...

फरीदकोट में सीएम से मिलने को किसानों ने तोड़े बेरिकेड्स

फरीदकोट--पंजाब के फरीदकोट में स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय...

विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने ऐलान किया उम्मीदवार

  पंजाब : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने...