पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून को मतदान होना है। लेकिन इससे पहले चुनाव आयोग ने पंजाब में बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, गुरदासपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले फतेहगढ़ चुड़री में बीडीपीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर) समेत छह कर्मचारियों की स्सपैंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता को ठीक से लागू ना करने और मिली शिकायतों के आधार पर की है।
जानकारी के मुताबिक, फतेहगढ़ चुड़री विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत की गयी थी कि सरकारी पार्क में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाये जा रहे हैं, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। अधिकारियों ने मामले की जांच की और फिर जिला अध्यक्ष ग्रामीण गुरदासपुर को नोटिस जारी करके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।