फाजिल्का में विजिलेंस विभाग की रेड:गांव में करवाए विकास कार्यों की जांच

 

फाजिल्का-फाजिल्का के चक्क अरणीवाला उर्फ कटियांवाली में पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग द्वारा जांच शुरू कर दी गई है l आज विजिलेंस विभाग की टीम गांव में पहुंची l जहां उन्होंने 10 से अधिक जगह की जांच कर सैंपल लिए।

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच दौरान आरोपी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी l जानकारी के अनुसार एसएसपी विजिलेंस गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए विजिलेंस की टीम डीएसपी गुरिंदरजीत सिंह की सुपरविजन में चक्क अरणीवाला उर्फ कटियांवाली में पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्य संबंधी बलविंदर सिंह द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर टेक्निकल टीम के सहयोग से जांच की गई l

इस जांच टीम की अध्यक्षता इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने की l विजिलेंस विभाग के अधिकारी ने बताया कि चक्क अरणीवाला के निवासी बलविंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव में जो विकास कार्य हुए हैं वह सही नहीं हुए l विजिलेंस की टीम द्वारा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग, पब्लिक शेड के निर्माण कार्य, एससी धर्मशाला के निर्माण कार्य, स्कूल का कमरा, जिम रूम का निर्माण कार्य, नहर का पुल, कम्युनिटी हाल और आंगनबाड़ी केंद्र की चार दिवारी, शमशान घाट का शेड, शमशान घाट की चार दिवारी, वाटर सप्लाई और अंडरग्राउंड पाइपलाइन व गलियों की जांच की गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *