चंडीगढ़, 09 अप्रैल, 2025:
पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के तहत आज थाना छावनी, अमृतसर में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) जसवंत सिंह को 3000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके बेटे का एक ऑटोरिक्शा से हादसा हो गया था और आरोपी ए.एस.आई. ने इस केस में फैसला करवाने के बदले कथित तौर पर 5000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने अनुकूल परिणाम सुनिश्चित करने के लिए आरोपी ए.एस.आई. को 3000 रुपए रिश्वत के रूप में दे दिए।
इस शिकायत और सहायक सबूतों की गहराई से जांच करने के बाद यह पुष्टि हुई कि आरोपी ने वास्तव में रिश्वत ली थी।
इस संबंध में कार्रवाई करते हुए विजीलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में ए.एस.आई. जसवंत सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।