पंजाब में पूर्व डायरेक्टर पर विजिलेंस का एक्शन:फूड सप्लाई विभाग में था तैनात

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फूड सप्लाई विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर आरके सिंगला की चार प्रॉपर्टी अटैच की है। प्रॉपर्टी की जल्दी ही नीलाम की जाएगी। आरोपी राज्य में कांग्रेस सरकार के समय में हुए टेंडर घोटाले का आरोपी है। साथ ही लुधियाना अदालत की तरफ से उसे पीओ घोषित किया हुआ है।

विजिलेंस को जांच में 12 प्रॉपर्टी का पता चला है। इनमें से चार प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है। जबकि आठ प्रॉपर्टी पर भी जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि उसने प्रॉपर्टी को भ्रष्टाचार के पैसे से बनाया था।

विजिलेंस जांच में पता लगा कि राकेश कुमार सिंगला ने आबादी गुरु अमरदास नगर, लुधियाना में एक प्लाट (298/66 वर्ग गज), भाई रणधीर सिंह नगर लुधियाना में 150-150 वर्ग गज के 2 प्लाट, राजगुरू नगर लुधियाना में एक मकान नंबर-164-ए (क्षेत्र 300 वर्ग गज) और एक फ्लैट (क्षेत्र 193.60 वर्ग गज) नंबर-304, कैटेगरी-ए दूसरी मंजिल, आरसीएम पंजाब, सहकारी सभा गजटेड अफसर, सेक्टर-48-ए चंडीगढ़ में पांच संपत्ति खरीदी थी। राकेश सिंगला ने सभी संपत्ति 1 अप्रैल 2011 से 31 जुलाई 2022 के दौरान पत्नी रचना सिंगला के नाम पर खरीदी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *