Monday, August 25, 2025
Monday, August 25, 2025

उत्तराखंड-हिमाचल-जम्मू और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद:

Date:

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 4 प्रमुख राज्यों राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते राजस्थान के 19 जिलों, उत्तराखंड के 7 जिलों, हिमाचल के 5 जिलों और जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे।

बात इन चार राज्यों में बारिश के हालात की करें तो राजस्थान के कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर सहित कई जिलों में बीते 3 दिन से लगातार बरसात हो रही है। भारी बारिश के बाद सवाई माधोपुर में करीब 50 फीट जमीन धंस गई।

हिमाचल में भारी बारिश से दो नेशनल हाईवे समेत 484 सड़कें बंद हैं। बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, मंडी और सोलन में सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। राज्य में 20 जून से 24 अगस्त तक 77 बार अचानक बाढ़, 40 बार बादल फटने और 79 भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं।

जम्मू संभाग में खराब मौसम और भारी बारिश के कारण के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 25 अगस्त को होने वाली कक्षा 10वीं और 11वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। डिंडौरी में नर्मदा नदी उफान पर है। मंडला में भी नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से महिष्मति घाट का छोटा पुल डूब गया। सतना में बाढ़ के हालात बन गए हैं। निचले इलाकों की बस्तियां डूब गईं।

UP में बारिश से डैम, नदियां और नाले उफान पर हैं। अब तक 8 बांधों के गेट खोले जा चुके हैं। रविवार को चंदौली में घाघरा नदी पर बना मुसाहिबपुर बांध अचानक टूट गया। इसके चलते पांच गांवों में पानी घुस गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

श्री आनंदपुर साहिब में बनाई जाएगी हेरिटेज स्ट्रीट : हरजोत सिंह बैंस

  चंडीगढ़, 24 अगस्त: श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम...

पंजाब मंडी बोर्ड सचिव ने संगरूर जिले में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

चंडीगढ़ /संगरूर, 24 अगस्त –  पंजाब सरकार द्वारा विकास परियोजनाओं में...