नई दिल्ली—अमेरिका ने कुछ भारतीय कंपनियों के अधिकारियों और उनके परिवारों के वीजा रद्द कर दिए हैं। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि इन लोगों पर फेंटेनाइल (एक खतरनाक सिंथेटिक ड्रग) से जुड़े रसायनों की तस्करी में शामिल होने का शक है।
दूतावास के मुताबिक, वीजा रद्द होने के बाद संबंधित लोग और उनके परिजन अब अमेरिका यात्रा के लिए अयोग्य हो सकते हैं। इसके साथ ही, जिन कंपनियों पर फेंटेनाइल तस्करी का आरोप है, उनसे जुड़े अधिकारियों की वीजा जांच भी और सख्त की जाएगी।
ट्रम्प ने भारत समेत 23 देशों को ड्रग तस्कर बताया
ट्रम्प ने 23 देशों को ड्रग तस्करी और अवैध ड्रग प्रोडक्शन करने वाले देशों की लिस्ट में शामिल किया है। इन देशों में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, कोलंबिया, बोलिविया और वेनेजुएला जैसे देश शामिल हैं।ट्रम्प ने 15 सितंबर को अमेरिकी संसद को सौंपी गई ‘प्रेसिडेंशियल डिटरमिनेशन रिपोर्ट’ में कहा कि इन देशों में अवैध ड्रग्स उत्पादन और तस्करी अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
ट्रम्प ने कहा कि ड्रग तस्करी, खासकर फेंटेनाइल जैसे घातक ड्रग्स ने अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। यह पब्लिक हेल्थ संकट का कारण बन रहा है और 18 से 44 साल के अमेरिकियों की मौत की प्रमुख वजह है।फेंटेनाइल अमेरिका में हर साल हजारों मौतों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। ट्रम्प का प्रशासन इस ड्रग और इसके रसायनों के खिलाफ कड़ा अभियान चला रहा है