अमेरिका में नवंबर महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार जो बिडेन और डोनाल्ड ट्रंप जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुश्किलें तब बढ़ गईं जब उन्हें पता चला कि वह खुद कोविड-19 से संक्रमित हैं। दरअसल, लास वेगास में यूनिडॉस कॉन्फ्रेंस में बिडेन के भाषण से पहले उनका कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने दी है।
उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की तबीयत दिन में ठीक नहीं थी, कोविड के हल्के लक्षण दिखने के बाद राष्ट्रपति का टेस्ट कराया गया, जिस में वो संक्रमित पाए गए है, अब उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। इस दौरान वह रोहोबोथ स्थित अपने घर में ही आइसोलेट रहकर अपनी ड्यूटी निभाएंगे। इसके साथ ही जीन पियरे ने बताया कि राष्ट्रपति को पैक्सलोविड की पहली खुराक दी गई है और उन्हें कुछ राहत भी महसूस हो रही है।