फाजिल्का–फाजिल्का में अनाज मंडी में किसानों से धान खरीद में धांधलेबाजी करने के आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनयन एकता सिद्धपुर से जुडे़ किसानों ने मार्केट कमेटी के दफ्तर के गेट बंद कर दिए l कमेटी सचिव और चेयरमैन सहित स्टाफ को अंदर बंद कर दिया है l किसान बाहर धरना लगा कर बैठ गए हैं l किसानों का आरोप है कि कई बार उनके द्वारा इंसाफ की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही l
भाकियू एकता सिद्धपुर के जिला अध्यक्ष प्रगट सिंह ने बताया कि अनाज मंडियों में किसानों से लूट की जा रही है l उनके द्वारा लगातार शिकायत भी की जा रही है l लेकिन सुनवाई न होने की सूरत में उनके द्वारा संघर्ष का रास्ता अपनाया गया है l जिसके चलते उनके द्वारा मार्केट कमेटी के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है l इतना ही नहीं मार्केट कमेटी दफ्तर के अंदर बैठे अधिकारियों के आने जाने का मुख्य गेट भी बंद कर दिया गया हैं l जिसमें मार्केट कमेटी के सचिव व चेयरमैन और स्टाफ शामिल है l