पंजाब के जालंधर में न्यू जवाहर नगर के पास दो कार और एक रिक्शा का भीषण टक्कर हो गई। हादसे में रिक्शा सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे राहगीरों ने तुरंत सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया था। साथ ही हादसे के वक्त दोनों गाड़ियां इतनी रफ्तार में थी कि एक गाड़ी के बुरी तरह से परखचे उड़ गए और दूसरी गाड़ी एक घर से टकराकर पलट गई।
जानकारी के अनुसार ये घटना ईडी ऑफिस के सामने वाली गली न्यू जवाहर नगर में हुई। जो शहर के सबसे पॉश एरिया में से एक एरिया है। जख्मी हुए रिक्शा चालक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी गंभीर चोट आई है। हादसा इतना भयानक था कि आसपास के घरों में रहने वाले लोग तुरंत बाहर आ गए थे।
घटना की सूचना थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस को दी गई थी। एक गाड़ी को सिमरन नाम की महिला चालक चला रही थी। वहीं, दूसरी गाड़ी किसी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के मालिक थी। दोनों गाड़ियां जालंधर नंबर थी। स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के मालिक द्वारा डाइव की जा रही कार पलट गई थी। हालांकि दोनों कारों के एयरबैग खुल जाने के कारण दोनों का बचाव हो गया था।