खन्ना–जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल जंगल में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में पंजाब के दो जवान शहीद हो गए। फतेहगढ़ साहिब के गांव बदीनपुर के 26 वर्षीय सिपाही हरमिंदर सिंह और खन्ना के गांव मानूपुर के 28 वर्षीय लांस नायक प्रितपाल सिंह ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
रक्षाबंधन से ठीक पहले आई इस खबर ने दोनों परिवारों में मातम का माहौल बना दिया है। प्रितपाल सिंह की शादी को अभी सिर्फ 11 महीने ही हुए थे। उनकी पत्नी राखी पर घर में खुशियां मनाने की उम्मीद कर रही थीं। वहीं हरमिंदर सिंह की मां और बहनें उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही थीं।
ऑपरेशन अखल 1 अगस्त से जारी है और शनिवार को इसका नौवां दिन था। 2 अगस्त को इस अभियान में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इनमें एक की पहचान पुलवामा के C-कैटेगरी के आतंकी हारिस नजीर डार के रूप में हुई थी।