International: यूनाइटेड किंगडम में एक फ्लाइट में शराब पीकर बवाल मचाने वाले दो पैसेंजर्स को एयरलाइन ने जिंदगीभर के लिए बैन कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों पुरुष यात्रियों ने फ्लाइट के देरी होने पर पूरी वोडका की बोतल खाली कर दी और फिर फ्लाइट के क्रू के साथ अभद्र व्यवहार किया।यह घटना 24 जुलाई को लीड्स ब्रैडफोर्ड एयरपोर्ट पर हुई, जब एक फ्लाइट ग्रीस के चानिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी। इसी फ्लाइट में सफर कर रहे पैसेंजर इयान बॉयल ने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा और कहा, “ये कोई मामूली झगड़ा नहीं था, काफी बड़ा झगड़ा था।” इयान के मुताबिक, फ्लाइट स्टाफ ने बहुत कोशिश की, लेकिन दोनों यात्री इतने नशे में थे कि काबू से बाहर हो गए। उन्होंने बताया कि उनमें से एक आदमी इतना ज्यादा नशे में था कि बिल्कुल भी कंट्रोल में नहीं आ रहा था।
इयान ने कहा कि फ्लाइट में कई छोटे बच्चे भी थे और उन्होंने ऐसा नजारा देखा जो शायद उन्हें दोबारा फ्लाइट में चढ़ने से डरा दे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी रिफ्लेक्टिव सेफ्टी जैकेट पहनकर प्लेन के अंदर घुसे और दोनों यात्रियों को जबरदस्ती विमान से नीचे उतारा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रनवे से भी बाहर निकाला। वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने इस मामले में पुष्टि की कि उन्होंने हंगामा होने की सूचना पर कार्रवाई की और दोनों यात्रियों को ‘अफरे’ (दंगा फैलाने) के शक में गिरफ्तार किया।