पौंटा साहिब–हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पांवटा साहिब में एक कारोबारी ने दो पत्रकारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दिया है। शिकायतकर्ता ने पत्रकारों पर आरोप लगाया कि वह गलत न्यूज चला कर उसे फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। साथ ही उससे एक लाख रुपए ले भी लिये हैं। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कंपनी संचालक ने बताया कि पांवटा साहिब निवासी दो व्यक्ति अशोक कुमार बहुता तथा जसबीर सिंह हंस पत्रकारिता के लिए पोर्टल चलाते हैं। उनके पोर्टल का नाम अशोका टाइम व खबरों वाला है।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दोनों पत्रकार अपने- अपने न्यूज प्लेटफार्म पर उसके खिलाफ जमीन से सम्बन्धित मामले में झूठी व भ्रामक खबरें प्रसारित करने की धमकी देकर जबरदस्ती 10 लाख रुपए की मांग की है। पीड़ित कारोबारी ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों ने उससे 1 लाख रुपए ऐंठ भी लिए हैं। मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर ऑडियो तथा वीडियो रिकॉर्ड भी पुलिस को प्रस्तुत किए हैं।