Thursday, September 18, 2025
Thursday, September 18, 2025

छत्तीसगढ़ में नक्सली बम विस्फोट में दो जवान शहीद हो गये

Date:

 

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक ट्रक में बम विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की जंगल युद्ध इकाई कोबरा के दो जवानों की मौत हो गई। रविवार को नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से बमबारी की घटना को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली विस्फोट राज्य की राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सुरक्षा बलों के सिलगर और टेकलगुडेम शिविरों के बीच थिमापुरम गांव के पास दोपहर करीब 3 बजे हुआ।

उन्होंने कहा कि कोबरा की 201वीं इकाई की एक अग्रिम पार्टी ने अपनी सड़क खोलने वाली पार्टी ड्यूटी के हिस्से के रूप में जगरगुंडा पुलिस स्टेशन सीमा के तहत सिलगर शिविर से टेकलगुडेम की ओर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मी एक ट्रक और मोटरसाइकिल पर सवार था। अचानक बदमाशों ने ट्रक को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया। जिससे 29 वर्षीय कांस्टेबल शैलेन्द्र और 35 वर्षीय ट्रक ड्राइवर विष्णु आर की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अमृतसर में ट्रेन पर खालिस्तानी नारों का मामला

पंजाब के अमृतसर में खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर...

अहमदाबाद प्लेन क्रैश, कैप्टन सभरवाल के पिता का आरोप

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए कैप्टन सुमीत सभरवाल...