मोहाली-पंजाब की मोहाली पुलिस ने आतंकी लखवीर सिंह लांडा और गुरदेव सिंह उर्फ जैसल के दो गुर्गों को हथियारों समेत काबू किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने प्वाइंट 32 बोर की तीन पिस्टल, दो देसी पिस्तौल व 13 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों से लुधियाना के थाना साहनेवाल एरिया से चुराई कार भी बरामद हुई है।मोहाली के एसएसपी दीपक पारीख ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में कई और बड़े खुलासे होने के आसार है।
एसएसपी ने बताया कि आठ जनवरी को तीन लड़के अपनी गाड़ी में पटियाला से मोहाली आ रहे थे। तो इन आरोपियों ने उन हमला कर दिया। तीनों गाेली लगने से घायल हो गए। जैसे ही मामला ध्यान में आया, इसके बाद पुलिस ने टीम बनाई तो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान अवतार सिंह उर्फ विक्की निवासी गोइंदवाल व अमरवीर सिंह निवासी तरनतारन के रूप में हुई। जबकि इनके तीसरे साथी अनमोल सिंह की गिरफ्तारी अभी तक शेष है। यह दोनों क्रमश: 12वीं और 11वीं पास है।
पुलिस मुताबिक गैंगस्टर लांडा के आदेश पर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इन्होंने पटियाला में पहुंचकर फायरिंग की है। साथ ही वहां से एक गाड़ी लूटी। इस संबंधी शंभू थाने में केस दर्ज है। इसके बाद वह मोहाली आए और लूट की नियम से युवकों पर फायरिंग की।इसके बाद यहां से लुधियाना चले गए। वहां साहनेवाल में ब्रेजा कार छीनकर ले गए। इसके बाद उन्होंने होशियारपुर में जाकर हवाई फायरिंग की। इन पर कई थानों में केस दर्ज है।