लुधियाना –पंजाब के लुधियाना में दो बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है। दोनों ही मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है। पहले मामले में डेहलों थाने की पुलिस ने गांव भगवानपुरा निवासी कपलेश्वर गिरी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि 6 दिसंबर को वह अपने पति के साथ काम पर गई थी। जब वह काम से लौटी तो उनकी छोटी बेटी कमरे में नहीं थी। बच्ची की काफी तलाश की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिली। बच्ची की उम्र 5 साल है। काफी तलाश के बाद बच्ची आरोपी कपलेश्वर के कमरे में मिली।
बच्ची अर्धनग्न अवस्था में थी। आरोपी कपलेश्वर पति-पत्नी को धक्का देकर मौके से फरार हो गया। बच्ची की मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।