Washington:अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव ( US Presidential Election) के मतदान के बाद मतगणना में आ रहे नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को शानदार जीत मिल रही है जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस काफी पीछे रह गई हैं। चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा यह तस्वीर उन सात राज्यों के नतीजों से तय होगा, जिन्हें ‘स्विंग राज्य’ माना जाता है।
चुनाव परिणामों की घोषणा में, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 277 निर्वाचन मत प्राप्त कर लिए हैं, जिससे उन्होंने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने 226 मत प्राप्त किए हैं। चुनाव के नतीजे अभी भी आना जारी हैं, जिसमें कुल 35 मतों की गिनती बाकी है। इस समय ट्रंप ने इन 35 मतों में से सभी में बढ़त बना रखी है, जबकि हैरिस के खाते में कोई आगे का मत नहीं आया है।