इंटरनेशनल — अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ी राजनीतिक जीत दर्ज हुई है। उनका बहुप्रतीक्षित ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ गुरुवार देर रात (स्थानीय समयानुसार) हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 के अंतर से पारित हो गया। इसे ट्रंप के कार्यकाल की एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है। विधेयक अब सीनेट से भी पारित होने के बाद राष्ट्रपति के पास भेजा गया है जिस पर वे जल्द ही हस्ताक्षर करेंगे। ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ के पास होने के बाद व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने तुरंत प्रतिक्रिया दी।
ट्रंप शुक्रवार को करेंगे हस्ताक्षर, 4 जुलाई को होगा समारोह
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ के पास होने के बाद व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप शुक्रवार शाम 5 बजे अपने बड़े कर छूट और व्यय कटौती विधेयक पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं। इसे लेकर 4 जुलाई को एक हस्ताक्षर समारोह भी आयोजित किया जाएगा। 800 से ज़्यादा पन्नों के इस बिल को पास कराने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने काफी मेहनत की है और यह उनके चुनावी वादों में से एक प्रमुख था।